








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सेक्टर–डी में स्थित पुष्करणा पार्क में मौहल्ला विकास समिति की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सुबह स्वच्छता तथा शाम को पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान समिति के भरत थानवी, हरगोपाल व्यास, श्यामसुन्दर पुरोहित एव ओम थानवी आदि ने पौधारोपण करते हुए पौधों के सरंक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में हरगोपाल व्यास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे बच्चे का दूसरा प्रारूप है जिसे सहजता से पाला जाता है और उसे बड़ा किया जाता है। श्याम सुन्दर पुरोहित ने कहा कि पौधे जीवन में हरियाली व सफलता के द्योतक है, यदि प्राकृतिक सौन्दर्य से सरोबार होना है तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवष्य लगाना चाहिए।
ओमजी थानवी ने इस अवसर पर अपने व्यक्तव्य में बताया कि जीवन का आधार ऑक्सीजन है जो इन पौधों से, पेड़ों से ही प्राप्त होती है, अगर जीवन में पेड़–पौधे नहीं है तो जीवन का आधार खत्म होने का भय बना रहता है। कार्यक्रम में रूद्र पुरोहित, रामकुमार व्यास, प्रेम सारस्वत आदि ने भी विचार रखे।





