Saturday, January 18, 2025
Hometrendingस्‍वच्‍छ बीकाणा सुंदर बीकाणा मुहिम का व्‍यापक असर, अब तक इन क्षेत्रों में....

स्‍वच्‍छ बीकाणा सुंदर बीकाणा मुहिम का व्‍यापक असर, अब तक इन क्षेत्रों में….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा की मुहिम के तहत रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर की ओर से शिव शक्ति हनुमान मंदिर करनी नगर पवनपुरी में 3 कचरा पात्र भेंट किए गए।

क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर अपने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुए शिव शक्ति हनुमान मंदिर करनी नगर पवनपुरी में वहां की जरूरत के अनुसार उन्हें 3 कचरा पात्र भेंट किए गए। इस अवसर पर पवनपुरी मौहल्ला निवासी पंडित सुरेश सेवगनरेंद्र खत्रीबीना खत्रीनीलमराज भटनागरराजेश रावतमनीष खत्री क्लब से अध्यक्ष विनय हर्ष, DRR आशिष गुप्ताआशिष खत्रीकमल राठीलविश शर्मासोहन सिंहगौरव मूंधड़ाप्रशांत कल्ला मौजूद थे।

क्‍लब अध्‍यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि कचरा पात्र का प्रोजेक्ट क्लब का स्थाई प्रोजेक्ट बन चुका है। इससे पहले क्लब की ओर से कान गणेश जी मंदिरब्रहमसागर शिव मंदिरबड़ा गणेशजी मंदिरलक्ष्मी नाथ मंदिरकाली माता मंदिरपवनपुरी पार्क में कचरा पात्र भेंट किए गए।

बीकानेर का बेपटरी यातायात प्रबंध ऐसे आएगा पटरी पर….! व्‍यापारियों को प्रशासन ने…..

तिरुपति में हुआ वैदिक विद्वानों का संगम, बीकानेर से शास्‍त्री ने….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular