बीकानेर abhayindia.com स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा की मुहिम के तहत रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर की ओर से शिव शक्ति हनुमान मंदिर करनी नगर पवनपुरी में 3 कचरा पात्र भेंट किए गए।
क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर अपने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुए शिव शक्ति हनुमान मंदिर करनी नगर पवनपुरी में वहां की जरूरत के अनुसार उन्हें 3 कचरा पात्र भेंट किए गए। इस अवसर पर पवनपुरी मौहल्ला निवासी पंडित सुरेश सेवग, नरेंद्र खत्री, बीना खत्री, नीलम, राज भटनागर, राजेश रावत, मनीष खत्री, क्लब से अध्यक्ष विनय हर्ष, DRR आशिष गुप्ता, आशिष खत्री, कमल राठी, लविश शर्मा, सोहन सिंह, गौरव मूंधड़ा, प्रशांत कल्ला मौजूद थे।
क्लब अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि कचरा पात्र का प्रोजेक्ट क्लब का स्थाई प्रोजेक्ट बन चुका है। इससे पहले क्लब की ओर से कान गणेश जी मंदिर, ब्रहमसागर शिव मंदिर, बड़ा गणेशजी मंदिर, लक्ष्मी नाथ मंदिर, काली माता मंदिर, पवनपुरी पार्क में कचरा पात्र भेंट किए गए।
बीकानेर का बेपटरी यातायात प्रबंध ऐसे आएगा पटरी पर….! व्यापारियों को प्रशासन ने…..
तिरुपति में हुआ वैदिक विद्वानों का संगम, बीकानेर से शास्त्री ने….