Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर का बेपटरी यातायात प्रबंध ऐसे आएगा पटरी पर....! व्‍यापारियों को प्रशासन ने.....

बीकानेर का बेपटरी यातायात प्रबंध ऐसे आएगा पटरी पर….! व्‍यापारियों को प्रशासन ने…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गवांडे ने कहा है कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापारी व जनता सहयोग करें। जन सहयोग से ही प्रशासन व पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बना सकते है।

गवाड़े रविवार को कोटगेट थाना परिसर में प्रशासनिकपुलिस तथा व्यापारियों के साथ शहर में श्रेष्ठ यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर रहे थे।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर नगरशैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि रेलवे फाटकों को इलैक्ट्रोनिक बनानेफाटक बंद होने पर ध्वनि यंत्र व डिजिटिल लाइट से आम लोगों को सूचना देने पर यातायात सलाहकार समिति की शीघ्र होने वाली बैठक में निर्णय लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रशासन व पुलिस का यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करें। यातायात पुलिस इस तरह कार्य करें जिससे व्यापारियों को असुविधा नहीं हो और जनता को अधिक सुविधा मिले।

अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि बैठक में आए सुझावों की पालना यातायात पुलिस करें। कोटगेट से सार्दुल स्कूल मार्ग के पास के नाले के लेवल को ऊंचा करवानेरेलवे स्टेशन मार्गमहात्मा गांधी मार्गबड़ा बाजार क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने के लिए जन व व्यापारियों का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुझाव दिया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। बैठक में सी.ओ.सिटी सुभाष चन्द्र शर्मानगर विकास न्यायनगर निगमयातायात पुलिस के अधिकारीअनेक व्यापारी मौजूद थे।

तिरुपति में हुआ वैदिक विद्वानों का संगम, बीकानेर से शास्‍त्री ने….

पीबीएम अस्‍पताल : ट्रोमा सेंटर में लगेगी सिटी स्केन मशीन, इन सुविधाओं का भी होगा विस्‍तार….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular