










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एसीबी की कार्रवाई के दौरान फरार हुए पुलिस निरीक्षक (सीआई) राणीदान उज्जवल को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि सीआई राणीदान सहित एक अन्य पुलिसकर्मी राजाराम अब भी एसीबी की पकड़ से दूर है। इस मामले में एएसआई जगदीश और राजाराम पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है।
आपको बता दें कि रीट-2021 परीक्षा में नकल प्रकरण से जुड़े एक आरोपी की शिकायत का सत्यापन करने पहुंची एसीबी टीम की ट्रैप की कार्रवाई रविवार को फेल हो गई। एसीबी की टीम का रिकॉर्डर बीकानेर के गंगाशहर का थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल लेकर भाग गया। एसीबी ने यह रिकॉर्डर देकर नकल प्रकरण के एक आरोपी को थाने में भेजा था। जिसने थानाधिकारी व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी। जयपुर से आई एसीबी की टीम ने पूरे मामले की जानकारी एसीबी के उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद थानाधिकारी व अन्य के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एसीबी प्रकरण के मद्देनजर प्रथमदृष्टया सीआइ राणीदान उज्ज्वल, एएसआइ जगदीश व कांस्टेबल राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया।





