Monday, November 25, 2024
Hometrendingआंगनबाड़ियों के बच्चों को दो यूनिफॉर्म और प्लेट में दिया जाएगा गर्म...

आंगनबाड़ियों के बच्चों को दो यूनिफॉर्म और प्लेट में दिया जाएगा गर्म पोषाहार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नन्हे मुन्नों को गुणवत्तापूर्ण कपड़े की दो यूनिफॉर्म दी जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिलेंडर और बर्तन दिए जाएंगे। जिससे गर्म पोषाहार तैयार कर बढ़िया क्वालिटी की प्लेट में परोसा जाएगा साथ ही चम्मच, पानी पीने के लिए ग्लास (मग) भी दिया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुपालना के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर बिंदुवार चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री भूपेश ने इस अवसर पर उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्‍होंने निर्देश दिए कि निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण के लिए महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह को जोड़कर उनसे सेनेटरी नेपकिन क्रय किये जाएं ताकि उनको सम्बल मिल सके।

महिला एवं बाल विकास मंत्री को इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। समीक्षा बैठक में निदेशक आईसीडीएस रामावतार मीणा तथा आयुक्त महिला अधिकारिता पुष्पा सत्यानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular