बीकानेर Abhayindia.com पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी और राजस्थान कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी के मुख्य आतिथ्य में बाल दिवस पर आयोजित भव्य और गरिमामय राज्य स्तरीय समारोह में बीकानेर की छात्रा कुनिका कौशिक को राज्य स्तरीय बाल कवि पुरस्कार प्रदान किया गया ।
पंडित नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर और राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ बीएल सैनी ने कुनिका कौशिक को पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। नौ वर्षीय कुनिका बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन में कक्षा तीन की छात्रा है। उनके पिता इंद्रजीत कौशिक भी सुपरिचित बाल साहित्यकार हैं।
पंडित नेहरू बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा ने बताया कि बाल दिवस पर आयोजित इस प्रांतीय समारोह में राज्य स्तरीय स्वरचित बाल कविता प्रतियोगिता में विजेता रहे 14 बाल कवियों को 5100-5100 रुपए प्रदान किए गए तथा 28 बाल चित्रकारों को एक- एक हजार रुपए प्रदान किए गए। बीकानेर से कुनिका कौशिक विजेता रहीं और उन्होंने बाल कवि सम्मेलन में अपनी पुरस्कृत कविता का प्रभावी वाचन किया।