





बीकानेर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां नोखा स्थित मुकाम मेले पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में शामिल होंगे।
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि सीएम गहलोत दोपहर 12.30 बजे जयपुर से बीकानेर के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे। जो दोपहर 1.30 बजे मुकाम में बनाएं गये हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां मुकाम धाम में दर्शन करने के बाद विश्नोई समाज के खुले सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दोपहर तीन बजे मुकाम से रवाना होकर चार बजे जयपुर पहुंच जाएंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत के आने से पहले जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर के साथ विश्नोई महासभा के पदाधिकारियों के साथ विश्नोई समाज के गणमान्य लोग भी शामिल रहे। इस दौरान के उपखंड अधिकारी को भी माकूल व्यवस्थाओं के लिये दिशा निर्देश दिए।





