Tuesday, January 7, 2025
Homeबीकानेरस्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह : 10 तक कर सकते हैं आवेदन

स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह : 10 तक कर सकते हैं आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह 15 अगस्त को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह में विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में भिजवाए जा सकते हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 7 से 8 बजे तक कार्यालयों में झंडारोहण के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्य समारोह में शामिल होंगे। देवड़ा ने निर्देश दिए कि समारोह के लिए नियुक्त विभिन्न विभागों के कार्मिकों को संबंधित विभागीय पास जारी किए जाएं व इसकी सूची जिला पुलिस अधीक्षक को भेजी जाए। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की प्रस्तुति दी जाएगी, उन विद्यार्थियों के नामों की सूची जारी की जाए एवं संबंधित अध्यापकों व कार्मिकों को विभागीय पास जारी कर यह सूची भी पुलिस विभाग को भिजवाई जाए।

कृषि विश्वविद्यालय का 32वां स्थापना दिवस बुधवार को

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 32वां स्थापना दिवस बुधवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम परिसर में प्रात: 11 बजे समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

स्थापना समारोह के संयोजक डॉ. एस. एल. गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. लोकेश कुमार शेखावत व अति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कुलपति एवं शिक्षाविद् संघ नई दिल्ली के महासचिव प्रो. बी. एन. पाण्डेय होंगे। विशिष्ट अतिथि जे. एन. आर. वी. विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति कर्नल एस. एस. सारंगदेव, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह तथा राजुवास के पूर्व कुलपति कर्नल ए. के. गहलोत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा करेंगे।

जिला पैरोल समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्टर कक्ष में जिला पैरोल समिति की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा की मौजूदगी में बैठक के दौरान पैरोल संबंधी कुल 25 प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें से 4 स्वीकृत व 4 अस्वीकृत किए गए, 16 मामले विचाराधीन रखे गए व 1 मामले को ड्रॉप किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर शैलेन्द्र देवड़ा, जेल अधीक्षक पी. एस. सिद्धू, समाज कल्याण अधिकारी नारायणी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश तनेजा उपस्थित थे।

व्यापारी से फिल्मी स्टाइल में सवा दो लाख रुपए की लूट

फिर से सत्तारूढ़ होने के लिए 886 किमी. का सफर तय करेंगी सीएम

कांग्रेस में कलह : डॉ. कल्ला के बयान पर डॉ. व्यास ने छोड़े जवाबी बाण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular