Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingबीकानेर में बाहर से आने वाली बसों के ठहराव का स्‍थल बदला,...

बीकानेर में बाहर से आने वाली बसों के ठहराव का स्‍थल बदला, संभागीय आयुक्‍त ने दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जोधपुर और नागौर से आने वाली बसें अब अंबेडकर सर्किल पर नहीं रुकेगी। इनका ठहराव मां रोटी बैंक के पास होगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि अंबेडकर सर्किल पर यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था निर्धारित की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में रानी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज चालू होने से यहां वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। ऐसे में यातायात की सुगमता के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जोधपुर की ओर जाने वाली बसों की निकासी की व्यवस्था पूर्व की भांति रहेगी। यह बसें म्यूजियम चौराहे से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्म कुमारी चौराहे, मेडिकल चौराहे से रानी बाजार पुलिया होते हुए रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की पांच नंबर गली से नोखा रोड की ओर जाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular