जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गय है। पीएम मोदी का पूर्व में 23 नवम्बर को राजस्थान आने का कार्यक्रम था, इसमें अब बदलाव कर दिया गया है।
पीएम मोदी 23 नवंबर को अलवर में प्रस्तावित रैली अब 25 नवंबर को आयोजित होगी। इस रैली के लिए हालांकि अभी जगह और समय निर्धारित नहीं हो पाई है। अलवर भाजपा जिलाध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा के हवाले से आई खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के 25 नवंबर को अलवर में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम जिला भाजपा को मिल चुका है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2013 के चुनावों में भी अलवर आए थे, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री मोदी का 23 नवंबर को मध्यप्रदेश जाने का कार्यक्रम है, इसीलिए उनके दौरे की तारीख में बदलाव किया गया है।