बीकानेर Abhayindia.com श्रीबजरंग धोरा धाम का 63वां स्थापना दिवस समारोह श्रद्धाभाव से मनाया गया।इस अवसर पर बालाजी का भव्य श्रृंगार किया गया। प्रातः 7 बजे पं. ब्रजमोहन दाधीच द्वारा मंगला आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। इसके उपरांत पंडित श्रवण व्यास एंड पार्टी द्वारा सुंदरकांड पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही गायों को लापसी का भोग लगाया गया।
पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि स्थापना के अवसर पर बाबाजी के मंदिर के चारों ओर दूध की धारा से परिक्रमा करते हुए कार लगाई गई। आयोजन में मनमोहन दाधीच, अनुज, श्रवण दाधीच, वासुदेव सुथार, गिरिराज बिस्सा, नरेंद्र, मोहनलाल, राम गोपाल जोशी, नरेंद्र व्यास, पवन, किशन, हनुमान पुरोहित, लक्ष्मी नारायण स्वामी, नृसिह भक्तगण मौजूद रहे।