Saturday, December 28, 2024
Homeम्हारो बीकानेरफोर्टिस अस्पताल में कैथ लैब शुरू

फोर्टिस अस्पताल में कैथ लैब शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में स्थित फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के नवनिर्मित भवन के हृदय रोग विभाग में आधुनिकतम तकनीक एवं उच्च गुणवक्ता से सुसज्जित कैथ लैब का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. डी. के. अग्रवाल ने की तथा कैथ लैब का लोकार्पण हृदय रोग विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता डॉ. पिंटू नाहटा ने किया। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. राकेश महला, डॉ. सुनील बुडानिया, डॉ. एम. सी. दाधीच, डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. डेनिश, डॉ. मनीष बोथरा तथा डॉ. अनीश आदि उपस्थित थे। अस्पताल के निदेशक ऋषि कपूर ने अपने उद्बोधन में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि फोर्टिस डीटीएम अस्पताल की नियमित सेवाएं शीघ्र ही शुरू की जाएगी एवं साथ ही दिल्ली तथा जयपुर की तुलना में उपचार की दरों को कम रखते हुए हृदय रोग के साथ-साथ अन्य जटिल रोगों का भी सुलभ दरों पर उपचार किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular