Wednesday, March 12, 2025
Hometrendingजाली बिलों से करोड़ों की कर चोरी का मामला, एक और आरोपी...

जाली बिलों से करोड़ों की कर चोरी का मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जाली बिलों से कर चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। इस संदर्भ में पूर्व में प्रवर्तन शाखा-तृतीय द्वारा 141 करोड़ रूपये की कर चोरी के आरोप में मोहम्मद रईस पुत्र मुन्ना पहलवान, निवासी-201, सैयद नगर, नाई की थड़ी, जमवारामगढ़ रोड़ को राशि रूपये 34.84 करोड़ के जाली बिल जारी कर कर चोरी के आरोप में गुरूवार को गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आयुक्त, प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि उक्त अभियुक्त ने स्वयं तथा स्वयं के परिवार जनों के नाम से संचालित फर्मो मे माल की वास्तविक आपूर्ति प्राप्त किये बिना, केवल राशि रूपये 34.84 करोड़ के बिलों के आधार पर प्राप्त ITC राशि रूपये 6.27 करोड़ को Avail & Utilize किया है।

वृत-ए, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, राजस्थान, जयपुर द्वारा की गयी अद्यतन जांच के उपरांत मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित द्वारा धारा 69 of RGST/CGST Act, 2017 के अन्तर्गत स्वीकृति आदेश जारी किया गया। तत्पश्चात् महीपाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), राज्य कर, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, जयपुर के पर्यवेक्षण में नवेद अली ज़ैदी, संयुक्त आयुक्त, वृत-ए, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, जयपुर के नेतृत्व में मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम जांच में करोड़ों की राजस्व हानि उजागर होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular