Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर में नकली नोटों का मामला : कहां-कहां खपाए नोट, इसलिए मचा हड़कंप...

बीकानेर में नकली नोटों का मामला : कहां-कहां खपाए नोट, इसलिए मचा हड़कंप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिये जाली नोटों का रैकेट चलाने वाले राष्ट्रद्रोहियों ने देशभर में अपने सप्लायर फैला रखे हैं। इनसे जुड़े सप्लायरों ने बीकानेर में भी अपने पांव पसार लिये हैं। जिले की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही कर जाली नोट के साथ विकास चौरडिय़ा नामक व्यवसायी को दबोचा है। इसके पकड़े जाने के बाद अब खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

जानकारी में रहे कि बीकानेर की बैंकों से पिछले तीन सालों के अंतराल में लाखों रूपये के जाली नोट रिजर्व बैंक पहुंच चुके है। इसे लेकर कोटगेट थाने में अलग-अलग केस भी दर्ज है। ऐसें में आंशका जताई जा रही है कि नकली नोट सप्लायरों ने बीकानेर को लंबे अर्से से अपना ठिकाना बना रखा है।

बीकानेर : स्कूल में छात्रा से छेडख़ानी पर दो पक्ष भिड़े, पुलिस पहुंची…

इधर, रिमांड के दौरान विकास चौरडिय़ा का नेटवर्क खंगालने में जुटी है। पुलिस  ने विकास चौरडिय़ा के साथ कारोबारी संबंध रखने वाले व्यवसायियों को भी जांच के दायरे में ले लिया है। चौरडिय़ा ने बीकानेर में कहां कहां जाली नोट खपाये है, इसकी पुख्ता तौर पर जानकारी जुटाई जा रही है। बीकानेर में अभी कई जाली नोट सप्लायरों के पकड़े जाने के अलावा लाखों रूपये के जाली नोट बरामद होने की आंशका है। यह भी पता चला है कि सप्लायरों द्वारा बीकानेर में खपाये गये जाली नोट बैंकों तक पहुंच चुके है। इससे बैंक  प्रशासकों में हड़कंप सा मचा हुआ है।

रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बाईपास ही एकमात्र विकल्प- डाॅ. कल्ला

इस बीच, खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि जाली नोट सप्लायरों का नेटवर्क बीकानेर समेत समूचे पश्चिमी राजस्थान में फैला हुआ है। अधिकतर लोग दो हजार और पांच सौ के असली और नकली नोटों के बीच जरा भी अंतर महसूस नहीं कर पाते। वे सिर्फ कलर और अंकों को देख कर नोट का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा बड़ी आसानी से नकली नोट बाजार में खप जाते हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि जाली नोट बैंक वालों के पकड़ में भी नहीं आते।

अफ्रीका-इंग्‍लैंड टी-20 : डिकॉक ने 17 गेंद में ही जड़ दी फिफ्टी, 2 चौके, 8 छक्के…

यह हुई थी कार्यवाही : पुलिस को खुफिया एजेंसियों के मार्फत ही सूचना मिली थी कि एक युवक अहमदाबाद से एक लाख रुपए के नकली नोट लाया और 43,300 रुपए बाजार में चला दिए। जिला पुलिस की स्पेशल टीम और कोटगेट थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर घड़सीसर रोड पर हनुमाननगर निवासी विकास चौरडिय़ा को गिरफ्तार कर उससे 1,07,300 रुपए बरामद किये, जिनमें 64 हजार रुपए के नकली नोट थे। अभियुक्त असली 25 हजार रुपए देकर एक लाख रुपए के नकली नोट अहमदाबाद से लाया था जिसमें से 43,300 रुपए बाजार में चला दिए।

भारत-न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट : … तो मयंक, शॉ और शुभ पर पड़ेंगे भारी हनुमा विहारी

पुलिस ने उससे दो-दो हजार रुपए के 32 नकली नोट बरामद किए हैं। अनुसंधान कर नकली नोट छापने और सप्लाई करने वाले गिरोह का पता लगाया जाएगा। पुलिस के अनुसार अभियुक्त और नकली नोट सप्लायर व्हाट्सअप पर कॉलिंग कर डील करते थे। इन्होंने कोडवर्ड तय कर रखे थे। 200 रुपए के नोट लेने हो तो दो रुपए की चॉकलेट, 500 रुपए के नोट लेने हो तो पांच रुपए वाली चॉकलेट और 2000 रुपए के नोटों के लिए बड़ी चॉकलेट बोला जाता था।

पहले भी ला चुका है दो लाख के जाली नोट: अभियुक्त विकास चौरडिय़ा पू्र्व में भी अहमदाबाद से दो लाख रुपए के नकली नोट लाया था। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि विकास गुजरात से गुटखा लाकर बीकानेर में बेचने का काम करता है और उसके साबुन की फैक्ट्री भी है। इस काम के सिलसिले में वह अहमदाबाद आता-जाता रहता है। वहां उसकी पहचान नकली नोट सप्लाई करने वाले शख्स से हो गई। वह पूर्व में दो लाख रुपए के नकली नोट लाया था जो 200 और 500 के नोट थे। ये नकली नोट कहां और कैसे चलाए गए, पुलिस इसका पता लगाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular