बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में युवक नरेन्द्र सिंह भाटी के मर्डर केस में पुलिस ने छह नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कालासर निवासी गोपाल सिंह राजपूत पुत्र गिरधारी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामप्रताप पुत्र किशनाराम, किशनाराम, भागीरथ, मुकेश, किशनलाल, गिरधारीराम सहित तीन-चार अन्य जनों ने एकराय होकर मेरे भाई नरेन्द्र के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ थानाप्रभारी इन्द्र कुमार कर रहे हैं।
इधर, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने नरेन्द्र सिंह के परिजनों को पचास लाख रुपए मुआवजा देने, आरोपियों को जल्द अरेस्ट करने की मांग की है।