बीकानेर abhayindia.com स्थानीय गंगाशहर स्थित दुग्गड़ ग्रीन हाउस में करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर की कार्यकारिणी की हुई एक मिटिंग में कॅरियर काउंसलर व शिक्षाविद् डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली को संस्था के महाविद्यालय प्रभारी का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया।
करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि डॉ. श्रीमाली बीकानेर जिले के महाविद्यालयों में करुणा क्लबों की स्थापना के लिए कार्य करेंगे। साथ ही सभी महाविद्यालयों में करुणा इंटरनेशनल की गतिविधियों का आयोजन भी करवाएंगे।
संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस मिटिंग में करुणा इंटरनेशनल संस्था के डायरेक्टर जतनलाल दुग्गड़, संरक्षक बजरंग लाल सारडा, सचिव गिरिराज खैरीवाल, उपाध्यक्ष शांतिलाल बोथरा व राजेश रंगा, एज्यूकेशन ऑफिसर घनश्याम साध, कोषाध्यक्ष संपतलाल दुग्गड़, उपसचिव प्रभुदयाल गहलोत, सदस्य डॉ. नृसिंह बीठू व दीपक यादव, राजेश पुरोहित, विनीत बोथरा सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
सिर्फ वही लोग निडर है, जो सच नहीं छुपाते, क्योंकि जब कोई सच छुपाता है तो…