बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर विकास न्यास (यूआईटी) बीकानेर पिछले लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते कार्यालय के अलावा कई विकास संबंधी कामकाज भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में यदि 140 नए पद सृजित करके उन पर भर्ती कर दी जाए तो आने वाले समय में न्यास का कामकाज काफी हद तक पटरी पर आ सकता है। बहरहाल, न्यास की सोमवार को अध्यक्ष महावीर रांका की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए पद सृजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। ये प्रस्ताव जल्द ही मजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। प्रस्तावों को मंजूरी मिलने पर 140 नए पद सृजित हो सकेंगे। जिन पर बाद में भर्ती हो सकेगी।
ये पद हो सकते हैं सृजित….
न्यास द्वारा बैठक में केडर रिव्यू कर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित तकनीकी संवर्ग के 12 पद, मंत्रालयिक संवर्ग के 59 पद, लेखा संवर्ग के 6 पद, अतिक्रमण निरोधी कार्य के लिए पुलिस विभाग के 20 पदख् राजस्व संवर्ग के 9 पद, कम्प्यूटरीकरण कार्य के लिए प्रोग्रामर, सूचना सहायक व डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि के 30 पद व विधि संवर्ग के 4 पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार से निवेदन किये जाने का निर्णय किया गया।
313 करोड़ रुपए का बजट पारित
न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि बैठक में 2018-19 के लिए 313 करोड़ रूपए के बजट को पारित किया गया व लगभग 74.30 करोड़ रुपये की पूर्व में जारी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा 21.17 करोड़ रूपए की नई प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। इसके तहत मुख्य कार्य बेटी गौरव उद्यान के लिए 5 करोड़ रुपये, रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के लिए 6 करोड़ रुपये, लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के लिए 4 करोड़ रुपये, भारत माता पार्क के लिए 3 करोड़ रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई।
विश्वविद्यालय के लिए 100 बीघा भूमि
बैठक में न्यास द्वारा जन उपयोग में तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए न्यास की जोड़बीड़ योजना में 100 बीघा भूमि रिसर्च सेन्टर से संस्थागत आवंटन में भू-उपयोग परिवर्तन एवं रियायती दर पर आवंटन के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति के लिए निवेदन किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान वर्ष 2008 में न्यास द्वारा जोड़बीड़ योजना आवंटित भूखण्डों की राशि जमा कराने से शेष रहे आवंटियों को राज्य सरकार के आदेश की पालना में 31 अगस्त 2018 तक राशि जमा कराने के लिए अंतिम अवसर दिये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे, न्यास सचिव सुषमा रस्तोगी, अधीक्षण अभियंता सानिवि बसंत आचार्य, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी दीपक बंसल, वरिष्ठ नगर नियोजक, वरिष्ठ लेखाधिकारी तुलसीराम, नेमीचंद भादाणी, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश गोदारा, संजय माथुर, जोन प्रभारी उमंग राजवंशी, कनिष्ठ अभियंता भव्यद्वीप, कार्यालय अधीक्षक भैरूरतन किराडू, वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद्र लोहिया, तरूण बारोटिया, कनिष्ठ लेखाकार महेन्द्र पण्डित, वरिष्ठ प्रारूपकार कमल मिश्रा, सुनील पाण्डे उपस्थित थे।