







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नियम-कायदों को धत्ता बता कर चले कैफे और हुक्का बार आमजन के लिए सिरदर्द बन गए है। शहर के पॉश इलाकों में इनकी बहार सी आ गई है। देर रात तक इनमें अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें आम हो रही है। रिहायशी इलाकों में इनकी बहुतायत होने से रात तक वाहनों की आवाजाही और संदिग्ध लोगों की रेलमपेल लगी रहती है। कथित कैफों में चाय, कॉफी के नाम पर हुक्का बार व अन्य नशीले चीजें भी बेखौफ परोसी जा रही है। पुलिस गाहे-बगाहे इन पर रेड की कार्रवाई करती है लेकिन अधिकांश पुलिस की भी नजरों से बचे हुए हैं। आए दिन पुलिस थानों में दुष्कर्म के मामलों में भी कहीं न कहीं ऐसे संदिग्ध ठिकानों के नाम “घटनास्थल” के तौर पर सामने आ चुके हैं।
हाल में जेएनवीसी थाने में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल के दिनों में एक युवक प्रथम सिंह से उसकी जान-पहचान हुई। दोनों ने शादी का भी मन बनाया। बाद में वह पढ़ने के लिए सीकर चली गई। आरोपी वहां पहुंचा और लड़ाई-झगड़ा करने लगा। परेशान होकर वह बीकानेर आ गई। पांच मई को उसने शेक-डे कैफे में बुलाया और दुष्कर्म किया। पूर्व में भी वह घर पर बार-बार दुष्कर्म करता रहा था। उसने अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पुलि ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



