बीकानेर abhayindia.com शहर में बिजली के पोल पर महाराजा केबल व सिटी केबल की लगी डिश टीवी केबल नगर विकास न्यास की बिना अनुमति के लगाई गई है। न्यास ने इस संबंध में नोटिस देकर अल्टीमेटम दे दिया है।
न्यास सचिव सुनीता चौधरी द्वारा समाचार पत्रों में जारी एक आम नोटिस जारी में कहा गया है न्यास क्षेत्र में अनधिकृत रूप से विद्युत पोलों पर लगाई डिश टीवी केबल आप अपने स्तर तुरंत प्रभाव से हटा लेवें। इस आम नोटिस में यह भी लिखा है की आपको केबल बाबत पूर्व में 16.05.2019 को जरिये नोटिस सूचित किया जा चुका है। अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अपने स्तर पर केबल नहीं हटाने पर नगर विकास न्यास द्वारा अपने स्तर पर हटाये जायेंगे जिनका हर्जा खर्चा संबंधित से वसूल किया जाएगा।
बीकानेर : वार्डो के परिसीमन में सियासी दखल को लेकर उपजने लगी आशंकाएं…