बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि गांवों व शहरों में नाईट्रेट व फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पेयजल व गुणवत्ता युक्त बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए।
डॉ. कल्ला बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर आरओ लगवा कर सभी को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पीने के पानी की बढ़ती मांग के अनुसार अधिकारी दीर्घकालीन योजना का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए, जिससे अगले 25-30 सालों में जिले की आवश्यकता के अनुसार पानी की उपलब्ध करवाने के सम्बंध में काम किया जा सके। उन्होंने गर्मी के मौसम में हर शहर व गांवों के लिए कॉन्टीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश दिए।
डॉ. कल्ला ने कहा कि शहर के जिन क्षेत्रों में पानी की पुरानी टंकी को बदलने, मरम्मत या नई पाइप पाइप लाइन डालने की आवश्यकता है, इस सम्बंध में भी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार भिजवाए जाएं, ताकि आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जा सके। सरफेस वाटर का अधिकाधिक इस्तेमाल हो तथा ट्यूबवेल के पानी को रिजर्व रखा जाए, जिससे आवश्यकता पडऩे पर इनका इस्तेमाल किया जा सके।
डॉ. कल्ला ने पानी, बिजली, सड़क, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समस्त विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्धारित समय में लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करते हुए यह प्रयास करें कि स्वीकृत योजनाएं समयबद्ध रूप से पूरी हो तथा वांछित व पात्र व्यक्ति योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला
सफाई में न हो कोई ढिलाई
मंत्री ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति भी अच्छी नहीं है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को शहर के पूर्व तथा पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला ने बीकानेर शहर में सड़कों की स्थिति की समीक्षा की तथा सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जताई और अधिकारियों को कहा कि तुरंत प्रभाव से मरम्मत करने योग्य सड़कों को दुरूस्त किया जाए तथा इस सम्बंध में न्यास, निगम तथा पीडब्ल्यूडी समन्वय कर कार्य करें, जिससे आमजन को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। डॉ कल्ला ने इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। गंगाशहर, भीनासर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में चल रहे सीवरेज कार्यों की गति धीमी है इसमें तेजी लाते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण किए जाएं। जहां सीवरेज कार्य पूर्ण हो चुका है वहां सेटलमेंट कर सड़क निर्माण का कार्य किया जाए। सर्वोदय बस्ती में भी सीवरेज कार्य के लिए तत्काल कार्यवाही की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। सीवरेज का कार्य पूर्ण गुणवता के साथ पूरा हो, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
न्यू बीकाणा और पशुपालन नगर को लेकर बनाए कार्ययोजना
डॉ. कल्ला ने कहा कि शहर में पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पशुपालन नगर का विकास किया जाए। इसके लिए यूआईटी शहर के नजदीक भूमि चिन्हित कर पशुपालकों को न्यूनतम दर पर भूमि उपलब्ध करवाए। जहां पशुपालक अपने पालतू पशु रख सकें तथा शहर में पशुओं के कारण यातायात भी प्रभावित न हो तथा संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। डॉ. कल्ला ने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी के मद्देनजर न्यू बीकाणा विकसित करने के सम्बंध अगले साठ दिनों में कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। न्यू बीकाणा में स्टेडियम, पार्क सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसका ध्यान रखा जाए। जिन कार्यों में वितीय स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है उनके लिए पत्र भिजवाएं।
इस मंत्री ने कहा- मैं बीकानेर संभाग की हर मांग पुरजोर ढंग से उठाऊंगा