बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद के रविवार को यहां राजस्थान एकाउंटेंट एसोसिएशन के कार्यालय में हो रहे चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। व्यापारिक जगत की नामी हस्तियां सुबह से ही चुनावस्थल पर डटी हुई है। पुलिस के तगड़े बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्वक ढंग से हो रहे चुनाव को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
चुनाव समर में दो ही दावेदार जुगल राठी और वीरेन्द्र किराड़ू के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कुछ लोग जहां मुकाबला बराबरी का बता रहे हैं, तो कुछ लोग राठी के पलड़े को ज्यादा भारी बता रहे हैं। अपने-अपने दावों के बीच दोपहर दो बजे तक लगभग 260 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर लिया हैं। मतदान की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक चलेगी। चुनाव में कुल सवा तीन सौ मतदाता मत डालेंगे। मतगणना के बाद करीब चार बजे तक व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा।
गौरतलब है कि दो गुटों में बंट चुके बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जोरदार घमासान मचा हुआ है। नामाकंन की अंतिम तारीख तक आठ दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। अंतिम में दो दावेदार जुगल राठी और वीरेन्द्र किराड़ू के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया। यह चुनाव भले ही व्यापारियों के कुनबे से जुड़ा हो, लेकिन इसमें राजनीतिक रणनीतिकार भी गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसी के चलते मुकाबला खासा दिलचस्प बन गया है।
इन्होंने दाखिल किए थे नामांकन
निर्वाचन अधिकारी सुभाष जोशी, सहायक चुनाव अधिकारी विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं लक्ष्मीनारायण जुनेजा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नाम सामने आए थे। इनमें बीकानेर हलवाई समिति के सचिव श्रीगोपाल अग्रवाल, राजस्थान उद्योग मंडल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल, बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल, जैन मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष के. के. मेहता, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के महावीर प्रसाद पुरोहित, बीकानेर आयरन एंड मर्चेंट एसोशियेशन के अध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद सदस्य उमाशंकर आचार्य, बीकानेर बिल्डिंग मेटेरियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि रमेश अरोड़ा ने अपने नाम वापस ले लिए थे। इसके बाद बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधि जुगल राठी और बीकानेर फायर वक्र्स एशोसियेशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ही चुनावी समर में जोर आजमाइश कर रहे हैं।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल चुनाव में नामी घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर
चुनावी गर्माहट के बीच सौहार्द के लिए एक मंच पर आए सभी उद्यमी