मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में लोक परिवहन बसों में यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। अप्रशिक्षित चालक लोक परिवहन बसों को दौड़ा रहे हैं, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ माह में लोक परिवहन बसों से बीकानेर में कई हादसे हो चुके हैं। लोक परिवहन बसों से लगातार हो रहे हादसों के बाद भी कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। यह भी पुख्ता खबर है कि जिले में वैध से ज्यादा अवैध तरीके से लोक परिवहन बसों का संचालन हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार एक ही परमिट पर तीन-तीन लोक परिवहन बसें चल रही हैं। इसके अलावा लोक परिवहन बसों में यात्रियों को सरकारी छूट का लाभ मिल रहा है और न ही यात्रियों की जान&माल के प्रति की इनकी कोई जिम्मेदारी है। ऐसे में सरकारी रोडवेज बस समझकर लोक परिवहन बस में सफर करने पर यात्री खुद ठगा सा महसूस करता है।
जानकारी में रहे कि रोडवेज की ओर से यात्रियों को कई प्रकार से किरायों में छूट प्रदान की हुई है। रोडवेज बसों में यात्रा करने पर गंभीर रोग से ग्रस्त रोगी, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं आदि को किराये में छूट मिलती है, लेकिन लोक परिवहन बसों में यात्रियों को किराये में कोई छूट नहीं दी जा रही है। जबकि लोक परिवहन बसें रोडवेज के बराबर किराया वसूल रही हैं।
राजस्थान की ये आईपीएस अफसर इसलिए मानी जाती हैं ‘लेडी सिंघम…!’