Thursday, January 16, 2025
Hometrendingआतंकिस्तान के झंडे जलाए, श्रद्धांजलि सभाएं, यज्ञ भी.....देखें वीडियो

आतंकिस्तान के झंडे जलाए, श्रद्धांजलि सभाएं, यज्ञ भी…..देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलवामा में हुए आंतकी हमले मे शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये शनिवार को बाजारों में दोपहर तक दुकानें बंद रखी गई। कई जगह पाकिस्तान (आतंकिस्तान) के झंडे जलाए गए। नारेबाजी करके गुस्से का इजहार किया गया। जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाएं हुई, जिसमें शहीदों की शहादत को नमन किया गया। शहरी परकोटे में चौथाणी ओझा चौक में विद्वान पंडितों ने श्रद्धांजलि यज्ञ करके आहुतियां दी गई।

इस मौके पर पं. बुलाकी दास ओझा, प्रहलाद ओझा, पुजारी बाबा, बुला महाराज, सुशील ओझा, मींडा महाराज, दामोदर दास ओझा, भाईया महाराज, लालजी, आनंद महाराज, भागीरथ देराश्री, गणेश छंगाणी आदि विद्वान पंडितों ने यज्ञ में आहुतियां दीं।

बीकानेर के केईएम रोड पर पाकिस्तान के पीएम का पुतला फूंकते शहीद भगतसिंह ग्रुप के सदस्य। फोटो : अमित खत्री
बीकानेर के केईएम रोड पर पाकिस्तान के पीएम का पुतला फूंकते शहीद भगतसिंह ग्रुप के सदस्य। फोटो : अमित खत्री

इधर, केईएम रोड पर शहीद भगत सिंह फ्रेंड ग्रुप ने पुलवामा हमले को लेकर गुस्सा दिखाते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतला फूंका। इस दौरान ग्रुप के सदस्यों हिम्मत खुराव, बाबर, आसिफ, अमित खत्री, गोविन्द, साकिर, ओम सिंह, राहुल भाटी के अलावा दुकानदारों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सरकार से खून का बदला खून से लेने की मांग बुलंद की।

जानकारी में रहे कि शहीदों के सम्मान में शनिवार दोपहर दो बजे तक भारत का बंद आह्वान किया गया था। यह आह्वान किसी पार्टी या किसी संस्थान द्वारा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर किया गया है। हमले के विरोध में जस्सूसर गेट पर जस्सूसर भाजपा मंडल ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है। पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय के नेतृत्व में मंडल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर झंडा जलाया गया है।

वहीं मौहल्ला व्यापारियान में स्थित मदरसा सुलेमानिया में बच्चों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारत माता के सपूत अमर रहेज् के नारे लगाते हुए इस आतंकी हमले का विरोध किया शहीदों के सम्मान में शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों कोटगेट, केईएम रोड, खजांची मार्केट, स्टेशन रोड, रानी बाजार, समेत गंगाशहर, भीनासर, रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती, व्यास कॉलोनी के अलावा जिले के गांवों कस्बों में भी दुकानें प्रतिष्ठान बंद रहे। जिले में खाजूवाला, छत्तरगढ़, पूगल, श्रीडूूंगरगढ़, नापासर, नोखा समेत प्रमुख कस्बों में बाजारों और मंडियों की दुकानें प्रतिष्ठान बंद रहे।

पुलिस महकमे में चल रही ‘तबादला एक्सप्रेस’, एक और लिस्ट हुई जारी…

बीकेईएसएल : शहर के इन क्षेत्रों में 18 फरवरी को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

एसकेआरएयू बीकानेर : केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में आएंगे ये मंत्री…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular