बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शुक्रवार को फड़ बाजार में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान फड़ बाजार के निवासी भी जिला कलक्टर के पास आ गए और निर्माण कार्यों के बारे में बातचीत की।
गौतम ने स्थानीय निवासियों को कहा कि इस क्षेत्र को एक मॉडल मार्ग के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है। मकानों के बाहर जितना अतिक्रमण कर रखा है वह लोग खुद से हटा लें। उपस्थित नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ हां भरते हुए कहा कि वॉल टू वॉल सड़क बना दें, हमारे स्तर पर जो भी अतिक्रमण कर रखा है वह हम स्वयं हटा लेंगे। कलक्टर गौतम ने बताया कि सड़क के बीच विद्युत ट्रांसफार्मर स्थानान्तरित होंगे, बिजली के खंभे हटाकर अंडरग्राउण्ड वायरिंग होगी तथा सड़क के बीच डिवाईडर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से फड़ बाजार को पूरे शहर के सामने एक मॉडल मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा।
कलक्टर गौतम ने नियमित भ्रमण के दौरान बड़ा बाजार के पास स्थित घूमचक्कर पर बिखरे बेतरतीब कचरे को देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन इतना ही कचरा आसपास के लोग फेंक देते हैं। निगम कर्मचारी इस कचरे को लेट उठाते हैं। कलक्टर ने इस स्थान पर रहने वाले दो लोगों को आयुक्त के मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि भविष्य में भी यदि समय पर कचरा न उठे तो आयुक्त को करना फोन, सफाई हो जाएगी। लोगों ने कहा कि यहां लोग अधिक कचरा फेंकते हैं, इस पर कलक्टर ने कहा कि यहां एक बड़ा कचरा पात्र रखवाया जाएगा, स्थानीय लोग इस कचरे पात्र का आवश्यक रूप से उपयोग कर अपने क्षेत्र को साफ बनाए रखने में सहयोग करें।
लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की पहली सूची में सोनिया-राहुल सहित 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान