Thursday, November 21, 2024
Hometrendingबुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए...

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

ग्रहों के गोचर का मानव जीवन पर भी असर होता है। इस बीच, आपको बता दें कि बुध का 24 जून को मिथुन राशि में गोचर होने जा रहा है। इससे बुधादित्‍य राजयोग बनेगा। इस दौरान बुध अपनी स्‍वराशि मिथुन में सूर्य के साथ 8 जुलाई तक रहेंगे। यह गोचर पांच राशियों के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। यहां जानते हैं यह पांच राशियां कौनकौनसी हैं

मिथुन : बुध चूंकि अपनी स्‍वराशि में गोचर कर रहे हैं इसलिए इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय उन्‍नति दिलाने वाला होगा। आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी। करियर और कारोबार में धनलाभ के नए अवसर मिल सकेंगे। अपने कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होगा।

सिंह : इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर शुभ फलदायी होगा। एकादश भाव में गोचर होने से संबंधों में मधुरता आएगी। व्‍यापार के क्षेत्र में उन्‍नति के नए अवसर मिलेंगे। दांपत्‍य संबंधों में सुधार होगा। महत्‍वपूर्ण अटके हुए काम अब सफल हो सकेंगे। जमीन जायदाद में निवेश से मुनाफा होगा।

कन्‍या : इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर खुशियों की सौगात लेकर आएगा। करियर और कारोबार में धन लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप यात्रा करना चाहेंगे तो अवसर मिलेंगे। आपको वरिष्‍ठजनों से अपेक्षित सहयोग मिल सकेगा। अधूरे कार्य पूर्ण हो सकेंगे। दांपत्‍य जीवन सुखद रहेगा। परिजनों से सहयोग मिलेगा।

तुला : बुध का गोचर इस राशिवाले जातकों के लिए सकारात्‍मक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको उन्‍नति के नए अवसर मिल सकते हैं। व्‍यापार करने वालों को विशेष धन लाभ के योग बनेंगे। आपसी संबंधों में अपेक्षित सुधार आएगा। समाज में मान सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आएगा।

धनु : इस राशि के जातकों को बुध का गोचर धन लाभ के अवसर देगा। खासतौर से व्‍यापार करने वालों के लिए यह समय काफी सकारात्‍मक रहने वाला है। साझेदारी में भी काम करने से फायदा मिलेगा। आपसी संबंधों में मन मुटाव दूर होंगे। किसी नए काम में भी आपको लाभ होगा। दांपत्‍य जीवन में सुधार आएगा।

मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…

राजस्‍थान वेदर : 2 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular