Saturday, April 19, 2025
Hometrendingआर्थिक रूप से पिछड़ों व मध्यम वर्ग को सशक्त व सक्षम बनाने...

आर्थिक रूप से पिछड़ों व मध्यम वर्ग को सशक्त व सक्षम बनाने वाला बजट : रांका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमृतकाल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नये अवसर पैदा करेगा महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है।

रांका ने बताया कि यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा। नये प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है। कुल मिलाकर सर्वजन हित को साधते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular