Wednesday, April 2, 2025
Hometrendingबजट राजस्थान : कांग्रेस बोली सराहनीय, बीजेपी ने बताई थोथी घोषणाएं...

बजट राजस्थान : कांग्रेस बोली सराहनीय, बीजेपी ने बताई थोथी घोषणाएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

बीकानेरabhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी जहां बजट की सराहना कर रही है, तो बीजेपी नेता, पदाधिकारियों ने इसे थोथी घोषणाएं बताया है।

श्रीकोलायत मिली कई सौगात :


ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पहलीबार कृषि बजट पेश कर, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2004 और उसके बाद लगे सरकारी कार्मिकों के लिए पुन: पेंशन स्कीम लागू कर एतिहासिक निर्णय लिया है। इस फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत कर, सीएम का आभार व्यक्त किया हैं।

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा,विद्युत, सिंचाई सहित अन्य विकास कार्यों पर राशि का प्रावधान कर, कई सौगाते दी है। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत मुख्यालय पर राजकीय कन्या महाविद्यालय स्वीकृत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौडू को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र रूप में क्रमोन्नत करने, गुडा में 950 करोड़ रूपए की लागत से 125 मेगावाट तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना करने, रणजीतपुरा (बज्जू) में उप तहसील कार्यालय स्वीकृत होने, बज्जू में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा, श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की राशि सड़क निर्माण के लिए घोषित, रणजीतपुरा से ओसियां तक सड़क का नवीनीकरण, चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 80 किलोमीटर लागत 64 करोड़ खर्च होंगे।

दासोड़ी से बीकानेर सड़क राज्य राजमार्ग संख्या136 का नवीनीकरण, चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 63 किलोमीटर पर 56.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में 15 किलोमीटर की नवीन सड़कें बनाई जायेगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बीकमपुर में गौण मण्डी की घोषणा, कोलायत- बज्जू में जल डिग्गियों का निर्माण स्वीकृत तथा चारणवाला शाखाओं की नहरों का 102 करोड़ राशि लागत से चरणबद्ध रूप से जीर्णोंद्धार करवाया जाएगा। आईजीएनपी की सभी लिफ्ट परियोजनाओं में पुरानी मोटर/पम्पों की विद्युत क्षमता बढ़ाने के साथ ही समुचित रख-रखाव के लिए 200 करोड़ की लागत से नवीनीकरण व आधुनिकीकरण कार्य करवाया जायेगा। नेता वितरिका के शेष रहे क्षेत्र में फव्वारा सिंचाई सुविधा विकसित की जाएगी। गजनेर व कोलायत लिफ्ट नहरों में शेष रही डिग्गियों का निर्माण करवाया जाएगा।

भाटी ने बताया कि 82 करोड़ की लागत से कोलायत जलप्रदाय योजना (गजनेर लिफ्ट) तथा 75 करोड़ रुपए की लागत से कोलायत जलप्रदाय परियोजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत घर-घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
राज्य के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को राहत-ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 118 लाख उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से प्रति माह 50 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा के साथ ही 150 यूनिट तक 3 रूपए प्रति यूनिट अनुदान एवं 150 से 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 2 रूपए प्रति यूनिट अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कृषि विद्युत कनेक्शन में नौ वर्ष से अधिक की चली आ रही पेण्डेसी को खत्म करने कीे दृष्टि से 22 फरवरी 2022 तक के समस्त बकाया कृषि विद्युत कनेक्शन आगामी दो वर्षों में जारी करने की घोषणा की गई है।

सभी वर्गों के लिए लाभदायक…


आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किए गए राज्य के बजट को सभी वर्गों के लिए लाभदायक बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट में मनरेगा के तहत 125 दिन रोजगार देने, शहरी क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, प्रदेश के 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर अनुदान देने, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 10 लाख रुपए तक का लाभ देने जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। इसी प्रकार एससी एसटी विकास कोष की राशि बढ़ाने, नए सावित्री बाई फूले छात्रावास खोलने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार पेश किया गया अलग कृषि बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने इसमें मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ किया गया है। इसी प्रकार नए 18 कृषि महाविद्यालय खोलने, जैविक खेती को प्रोत्साहित करने जैसे प्रावधान बजट में हैं, जिनसे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

उन्होंने खाजूवाला में नगरपालिका, पूगल अस्पताल को उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने, कोडमदेसर से सम्मेवाला सड़क के नवीनीकरण, पूगल और सत्तासर में रीको एरिया तथा पूगल की गौण मंडी के विकास के लिए बजट की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इनके अलावा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 10 करोड़ तथा इंदिरा गांधी नहर पर एस्केप रिजर्ववायर बनाने के लिए की परियोजना के लिए 1274 करोड़ रुपए की स्वीकृति पर भी उन्होंने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि इस बजट से आमजन का राज्य सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है।

ऐतिहासिक है बजट…

राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है और आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है।
उन्होंने कहा कि बजट में आमजन के कल्याण से जुड़े अनेक कार्यक्रम और योजनाओं की घोषणा की गई है। बिजली के बिलों में राहत दी गई है। कोलायत में बालिका महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। इसी प्रकार प्रदेश में दो हजार नए इंग्लिश माध्यम स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें दस हजार नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी। रीट के पद बढ़ाए गए हैं। महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई है।

पूरे प्रदेश में डायलिसिस की सुविधा निशुल्क किया जाना मरीजों के लिए बड़ी राहत है। खाजूवाला में सरकारी अस्पताल के क्रमोनयन तथा प्रदेश में एक हजार नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की गई है। जोधपुर में एक नया डेंटल कॉलेज, राज्य में 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलने के अलावा दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान करने, जैसी घोषणाएं की गई हैं। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा करते हुए बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब मजदूर, युवा,महिला और प्रदेश वासियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

स्वागत योग्य है बजट….

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मकसूद अहमद ने बजट को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत के जादुई आंकड़े के बजट ने खोला जादू का पिटारा राजस्थान की इतिहास में पहली बार प्रदेश का पहला प्रथम कृषि बजट पास किया जो सराहनीय है।

बजट में कहा किसान हमारी अर्थव्यवस्था की घुरी है फिर आपने घोषणाओं का अंबार लगाया जैसे 1लाख किसानों को सोलर पंप में 500 करोड़ का अनुदान की घोषणा, जैविक खेती मिशन की घोषणा, कृषि संयंत्र खरीदने के लिए हर साल 5000 रुपए दिए जाएंगे की घोषणा, 60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान की घोषणा, बिजली कनेक्शन देने की घोषणा, सो ड्रोन उपलब्ध करवाने की घोषणा, ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 करोड़ की घोषणा, पूर्वी राजस्थान नहर निगम की घोषणा, 5 लाख किसानों को फसली ऋण की घोषणा, लघु और सीमांत किसानों को मुफ्त,बीज देने की घोषणा, ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 करोड़ की घोषणा, ऊट सरक्षण विकास नीति लागू करने की घोषण,किसानों को सिंचाई पाइप लाइन बिछाने पर अनुदान की घोषणा ,राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन की घोषणा 500 नये डेयरी बूथ खोलने की घोषणा किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात है ।

बीकानेर शहर में बी.डी.ए.की घोषणा ,व खाजूवाला में नगर पालिका की घोषणा, नोखा में ए.डी.जे. कोर्ट घोषणा, सीकर से बीकानेर तक रोड की घोषणा और पूरब और पश्चिम विधानसभा में 10 करोड़ के सड़क निर्माण की घोषणा, सराहनीय कदम है।
राजस्थान में विभिन्न जगह अल्पसंख्यक 7 बालक बालिका भवनों के निर्माण की घोषणा, 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने की घोषणा, 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा स्वागत योग्य है।

होगा चहुंमुखी विकास…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद मिढ़ा ने ने बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान के वित्त मंत्री के रूप में पेश बजट से प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। प्रदेश में आधारभूत संसाधनों के विकास के साथ साथ, चिकित्सा, शिक्षा के विकास और गरीबों और किसानों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है।

वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने, नए संसाधनों के विकास की प्राथमिकता दी गई है। राजस्थान के शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है। गरीब बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है। तीन साल के कोविड़ काल में पहली बार प्रदेश के विकास में संसाधनों की बौछार की गई है।

मिली-जुली प्रतिक्रियाएं….

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने बजट को औद्योगिक एवं सर्वसाधारण के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने पर अब पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी व्यवसायियों पर वाणिज्यिक नियमों की बजाय औद्योगिक नियम लागू होंगे, नए उद्यमियों के लिए जिन स्वीकृतियों व निरीक्षण को 3 साल से बढाकर 5 साल करना स्वागत योग्य कदम है, वेट की एमनेस्टी स्कीम को मार्च 2023 तक बढाया जाना स्वागत योग्य है 7 मंडी ब्याज माफी योजना 2019 को 30 सितंबर 2022 तक बढाया जाना स्वागत योग्य है,

रीको के सर्विस चार्ज में एक साल के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं करना स्वागत योग्य है। लेकिन बीकानेर को महानगरों से जोडऩे के लिए हवाई सेवा विस्तार के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध ना करवाना बीकानेर के पर्यटन व औद्योगिक विकास के लिए निराशाजनक है, औद्योगिक बिजली दरों को कम ना करना भी निराश करता है।

कर्मचारी-श्रमिक नेता वर्ग की नजर…

कर्मचारियों और श्रमिक नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। इंटक के सैकेटरी जनरल रमेश व्यास ने कहा कि गरीबों की 50 यूनिट बिजली मुफ्त पुरानी पेंशन को वापस लागू करना और और ग्रेड पे में जो लेवल बनाए गए उन्हें पुन: एकल पे ग्रेड देना और घरेलू कनेक्शन पर यूनिट 2 रुपए और ३ रुपए की सब्सिडी देना बहुत ही राहत प्रदान की है।

बजट घोषणा के साथ ही श्रमिक नेताओं और सदस्यों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। साथ ही मांग भी रखी की जो कर्मचारी सीनियर हायर सेकेंडरी पास चतुर्थ श्रेणी या तकनीकी सहायक है, उन्हें भी कनिष्ठ लिपिक बनाया जाए। आम सभा में शिवनारायण पुरोहित, अशोक पुरोहित, महेंद्र देवड़ा, मुस्ताक अशोक बिस्सा, प्रेम रंगा, शिव कुमार राठौड़ मुकेश आदि उपस्थित थे।

वहीं अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ द्वारा प्रदेश विधि मंत्री अविनाश व्यास के नेतृत्व में राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू कर कर्मचारियों को दिए तोहफे की घोषणा पर पर खुशी जताई। कार्यक्रम में राजवीर सिंह राकेश यादव किशन कच्छावा, शहजाद अली, सत्यवान आचार्य, शंकरलाल मारू आदि सदस्य उपस्थित थे।

रोडवेज श्रमिक नेताओं में खुशी…

श्रमिक नेता गिरधारीलाल ने कहा कि सीएम ने खुशियों का पिटारा खोला है। इसमें रोडवेज के करमचारियों को अगले वर्ष से सातवा वेतनमान देनी की घोषणा की गई, जो सराहनीय है। रोडवेज करमचारी नेताओं ने मिठाइयां बांटते हुए, खुशी जाहिर की। रोडवेज को लाईफ लाइन के लिए नई बसें खरीदने और नई भर्तियां लेने की घोषणा और हो जाती तो खुशियांऔर दुगनी हो जाती।

केवल जादूगरी का बजट : शेखावत

वहीं भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने इस बजट को केवल थोथी घोषणाएं करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बातों की जादूगरी का बजट है। मुख्यमंत्री ने सब कुछ अच्छा ही अच्छा बोलकर वाही वाही लूटने की कोशिश की है, यह सब लागू कैसे होगा उसकी कोई योजना नहीं है। इन सब घोषणाओं को लागू करने के लिए जरूरी आर्थिक संसाधन कहां से आएंगे इस पर कोई बात नहीं की है। ऐसा लगता है कि बीते वर्षों की बजट घोषणाओं जैसा हश्र ही इस बजट का होना है।

*

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular