जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को बजट की घोषणा करते हुए किसानों को कई रियायतें दी है। उन्होंने कहा कि फसलों के मूल्य समर्थन खरीद के लिए 500 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। 350 करोड़ रुपए की लागत से नए भंडार बनाए जाएंगें। कुंआ व नलकूपों के लिए जल हौज निर्माण के लिए 90 हजार का अनुदान मिलेगा।
ग्रीन हाउस निर्माण के लिए विशेष दर्जे के किसानों को आगामी वर्ष में दस लाख का अनुदान मिलेगा। कृषि सबंधी कार्यों में गौवंश को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में नंदी गोशाला बनेगी। किसानों को चारे की सहायता छह माह मिलेगी। गोशाला में बायो गैस प्लांट के लिए मिलेगा अधिक अनुदान।
राजस्थान में किसानों पर 30 सितंबर तक के 50 हजार तक के लोन और ओवर ड्यू पर ब्याज की माफ होगा।
राजस्थान में किसानों पर 30 सितंबर तक के 50 हजार तक के लोन और ओवर ड्यू पर ब्याज की माफ होगा।
राजस्थान कृषक ऋण राहत आयोग का गठन किया जाएगा।
बजट : किसानों के लिए बंपर घोषणाएं
- Advertisment -