Monday, February 24, 2025
Hometrendingसीबीएसई परिणामों में अभिप्रेरणा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई परिणामों में अभिप्रेरणा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के परिणामों में अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान की छात्रा अर्चिता शर्मा ने सीबीएसई बारहवीं में 93 प्रतिशन अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। अर्चिता के पिताजी दीपक शर्मा वेटेनरी डॉक्टर है तथा माताजी पूनम शर्मा भी डॉक्टर है। इसके अलावा संस्थान के छात्र वंशिका शेखावत, हिमांशु बिश्नोई, आदित्य ज्याणी, अदिति, सुयश झा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसी प्रकार सीबीएसई के दसवीं के परिणामों में नव्या भाटी ने 92.9 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान व परिवार का नाम रोशन किया है। नव्या के पिताजी वीरेन्द्र सिंह हाडलां निर्देशक (अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट) तथा माताजी हुकूम कंवर गृहणी है। इसके अलावा संस्थान के छात्रों यश गोदारा, अर्श ग्रेवाल, अर्पिता सोनी, हेतल अग्रवाल, पूर्णिमा, वशुंधरा, मंजू, पायल, खुशबू, मरियम, अदिति सोनी ने भी 80 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular