बीकानेर abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के होनहार विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में सफलता का परचम फहरा दिया है।
संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि संस्थान की छात्रा अनुष्का भट्टाचार्य ने 94.40 और अपूर्वा रांकावत ने 94.40, यश करनाणी ने 93.20,नेहा खत्री ने 91.00, विधि राखेचा ने 90.00, राहुल जूनवाल ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा 12 विद्यार्थियों ने 85-90 प्रतिशत और 25 विद्यार्थियों ने 80-85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
चुनाव दल 4 व 5 को होंगे रवाना, गैर हाजिर कार्मिकों के खिलाफ होगी ये कार्रवाई….