Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेरएईएन को घूस लेते हुए दबोचा

एईएन को घूस लेते हुए दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर चौकी ने गुरुवार को जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को घूस लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने यह कार्रवाई परिवादी श्रवण कुमार की शिकायत पर की है। शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।
प्रकरण के अनुसा आरेपी एईएन महेन्द्र मीणा बिजली बिल के एवज में परिवादी से घूस की मांग कर रहा था। परिवादी ने एईएन को घूस के रूप में 15 हजार रुपए दिए। इसका इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने मीणा को आरोपी को पकड़ लिया और घूस की राशि बरामद कर ली। ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ब्यूरो की टीम में निरीक्षक मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक श्रीमाली, अनिल, बजरंग सिंह, हंसराज, रामप्रताप, राजेन्द्र व ज्ञानेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular