Thursday, May 2, 2024
Hometrendingदुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शुरू, बीकानेर से भी रवाना हुआ...

दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शुरू, बीकानेर से भी रवाना हुआ दल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (जोधपुर प्रान्त) 22 मई से 29 मई तक जोधपुर मैं आयोजित हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विनोद सेन ने बताया कि इस निमित्त बीकानेर जिला (महानगर) से 7, बीकानेर ग्रामीण जिला से 10 बहिनें प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं। डूंगरगढ़ प्रखंड संयोजिका पूजा सारस्वत के नेतृत्व में सभी बहनों को बीकानेर से प्रस्थान किया। विश्व हिंदू परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. वृंदा व्यास ने बहिनों को दुपट्टा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर विदाई दी।

इस अवसर पर बीकानेर महानगर के संरक्षक अशोक परिहार, बीकानेर ग्रामीण जिला मंत्री मुरलीधर छिंपा, संयोजक वासुदेव सारस्वत बीकानेर महानगर के बसंत कुमार शर्मा, अभिषेक सुराना, सालगराम गहलोत, ईश्वर प्रसाद, अभिषेक अग्रवाल एवं लक्ष्मीनाथ प्रखंड संयोजक योगेश सोनी भी उपस्थित रहे। साथ ही बहिनों का मनोबल देखते ही बन रहा था, बहिनों में राष्ट्र और धर्म के कार्य के प्रति बहुत उत्साहित नजर आ रही थी। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अभिभावक बंधु /भगिनी भी उपस्थित रहे। भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के जयघोष से बीकानेर का रेलवे स्टेशन गुंजायमान हो गया। प्रशिक्षण के दौरान 7 दिनों तक बहिनें अपने तपस्या पूर्ण करके योग, शारीरिक, मानसिक, जूडो -कराटे, निशानेबाजी दंड इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular