








श्रीगंगानगर Abhayindia.com भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर एक पाक घुसपैठिए की भारत की सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास बेकार गया। इस घुसपैठिए को सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने मार गिराया। घुसपैठिए युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घुसपैठ के प्रयास की यह घटना शुक्रवार को देर रात की हुई बताई जा रही है। पाक घुसपैठिए ने श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अनूपगढ़ क्षेत्र में BP NO 372 से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। लेकिन, वहां चौकसी कर रहे बीएसएफ जवानों ने उसे रोका और चेताया। वह नहीं माना और भारत की सीमा में घुस गया। चेतावनी देने के बाद भी जब नहीं रुका तो बीएसएफ के जवानों ने बंदूक से मार गिराया। मारे गए घुसपैठिए की उम्र 25-26 साल बताई जा रही है। घटना के बाद बीएसएफ के आला अधिकारी वहां पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया।
आपको बता दें कि राजस्थान में स्थित भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसैपठ की यह कोई पहले वारदात नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान यहां घुसपैठ की नाकाम कोशिश करता रहा है।





