Monday, September 25, 2023
Hometrendingदीपक कस्‍वां ने अंडर 73 किलोग्राम श्रेणी में कांस्य पदक जीता

दीपक कस्‍वां ने अंडर 73 किलोग्राम श्रेणी में कांस्य पदक जीता

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खालसा कॉलेज, श्रीगंगानगर में आयोजित अंतर महाविद्यालय जूडो टूर्नामेंट में डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के बीए अंतिम वर्ष के के छात्र दीपक कस्‍वां ने अंडर 73 किलोग्राम श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह, डॉ इंद्र सिंह, डॉ नरेंद्र नाथ, डॉ एम डी शर्मा, डॉ घनश्याम बीठू, खेल समिति प्रभारी डॉ नवदीप सिंह बैंस, खेल प्रशिक्षक मुखत्यार अली और छात्र संघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने दीपक का ब्रोंज मेडल पहना कर स्वागत किया और महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular