Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबॉर्डर एरिया में संदिग्ध को पकड़ा, मोबाइल, सिम, कम्पास बरामद

बॉर्डर एरिया में संदिग्ध को पकड़ा, मोबाइल, सिम, कम्पास बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर एरिया में बढ़ रहे तनाव के बीच राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के पोकरण में रविवार को एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उक्त संदिग्ध व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ा तथा बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। संदिग्ध व्यक्ति बस में सफर कर रहा था।

इस दौरान यात्रियों को व्यक्ति पर संदेह होने पर उन्होंने उससे प्रारंभिक पूछताछ की। इस दौरान जबाव नहीं दिए जाने पर उसे लाठी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इसके कब्जे से कई सामान भी बरामद हुआ हैं। उसके पास से 5 मोबाइल, आधा दर्जन सिम कार्ड और एक कम्पास बरामद हुआ है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि राजस्थान समेत पूरे देश के बॉर्डर पर अलर्ट है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा व उससे जुड़े गावों में सुरक्षा पहरा मजबूत करने के लिए गश्त व चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान सुबह व रात के समय संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इस कर्मचारी संगठन ने शहीदों की सहायतार्थ दिया 251000 रुपए का चैक

भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular