Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingबॉलीवुड सिंगर बी प्राक बीकानेर आये, श्रीमाली के साथ चखा बीकानेरी स्वाद

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक बीकानेर आये, श्रीमाली के साथ चखा बीकानेरी स्वाद

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बॉलीवुड में तेरी मिट्टी में मिल जावा.. और मन भरया जैसे सुरीले गानों को अपनी आवाज देने वाले मशहूर गायक, संगीतकार बी प्राक (B Praak) यानि प्रतीक बच्चन अपने किसी निजी कार्यक्रम के सिलसिले में मंगलवार को बीकानेर आये। इससे पहले सिंगर प्राक ने देशनोक में करणी माता के भी दर्शन किये।

प्राक सोमवार सुबह जस्सूसर गेट स्थित बीकानेर नमकीन भंडार पर अपने साथियों के साथ पहुंचे। इस दौरान युवा उद्यमी कमल श्रीमाली उनके साथ मौजूद रहे। कमल श्रीमाली ने बताया कि प्राक ने आज सुबह बीकानेर के पारंपरिक नाश्ते का स्वाद चखा, जिसमें भुजिया, कचौरी, जलेबी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार बी प्राक यहां किसी शादी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बीकानेर आये थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular