जयपुर abhayindia.com प्रदेश में आगामी नवंबर माह में होने वाले 52 निकायों के चुनाव के लिए मेयर और चेयरमैन की लॉटरी अक्टूबर के पहले सप्ताह में निकाली जाएगी।
आपको बता दें कि बीते तीन महीने से सभापति–मेयर की लॉटरी वार्ड आरक्षण की लॉटरी के साथ ही निकालने की कसरत चल रही थी, लेकिन 193 निकायों के वार्ड परिसीमन में कई जगह घपले और देरी की वजह से काम अटक गया। इस बीच 18 सितंबर को सभी 62 निकायों के वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाल दी गई, लेकिन सभापति–मेयर की लॉटरी अटक गई। डीएलबी अफसरों के मुताबिक, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में सभापति–मेयर की लॉटरी निकाल दी जाएगी।
एमजीएस यूनिवर्सिटी में गूंजा- हरियाला बन्ना ओ…, एकता बनी मिस. फ्रेशर