बीकानेर abhayindia.com देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस पर बीकानेर में भी भाजपाइयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उनके जन्म दिवस को अपने-अपने अंदाज से मना रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर में भी मंगलवार को भाजपाईयों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अंतर्गत पीबीएम अस्पताल में रक्तदान कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भगवान से लम्बी उम्र की कामना की। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी पीबीएम पहुंचे। वहीं पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में पीबीएम मरीजों को फल वितरित किए गए। उनके साथ खाजूवाला पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल सहित भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए व्यापारी हुए लामबंद, बुधवार से शुरू होगा ये अभियान