बीकानेर Abhayindia.com स्व. श्रीमती कमलेश कंवर कुँ रविन्द्रसिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट बीकानेर के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 मई को माखन भोग, पूगल रोड़, बीकानेर में विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
विधायक कोलायत एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि 19 मई रविवार को माखण भोग, पूगल रोड़ बीकानेर में सुबह 8.00 बजे श्रृद्धांजलि सभा आयोजित होगी व उसके बाद विशाल रक्तदान शिविर का आगाज होगा। स्व. श्रीमती कमलेश कंवर कुँ रविन्द्रसिंह भाटी, पूर्व सांसद महेन्द्रसिंह भाटी व नरेन्द्र पाण्डे की याद चिरस्थायी बनाये रखने के लिए ट्रस्ट द्वारा लम्बे समय से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा है। भाटी ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान से हम किसी की जान बचाने में सक्षम होते हैंं।
विधायक भाटी ने माखन भोग पहुंच कर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर भाटी के साथ राजकीय पीबीएम चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक के डॉ. अरूण भारती, डॉ. रेखा आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, राकेश माथुर, विष्णु जोशी, देवराज भाटी, अनिल शर्मा, समुन्द्र सिंह, दिनेश ओझा, भवानीसिंह खारा व अन्य साथ रहे।