









बीकानेर abhayindia.com छत्तरगढ थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मोतीगढ इलाके में नाकाबंदी कर कार में लाखों रूपये छिपाकर ले जा रहे दो जनों को धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों में लोहावट थाना जिला जौधपुर निवासी प्रतापसिंह पुत्र गिरधारी सिंह और गांव भोजाकौर थाना लोहावट निवासी मनीराम विश्नोई पुत्र बीरबलराम शामिल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाकाबंदी देखकर अपनी कार भगा ले जाने का प्रयास करने पर पुलिस ने कार के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को घेर कर उसकी तलाशी ली तो छूपा कर रखी करीब पांच लाख रूपये नगदी बरामद हो गई। अंदेशा है कि यह हवाला की रकम है और पकड़ में आये दोनों जनों के तार हवाला कारोबार से जुड़े हुए है।


पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। अभी दोनों आरोपियों को फिलहाल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को कार में लाखों रुपए की नकदी मिली है। यह रुपए वे कहां से और किससे लाए तथा कहां ले जा रहे थे इस बारे में पुलिस पता कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही छतरगढ़ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर नशीली गोलियां बरामद की थी।





