Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingकार में ले जा रहे थे कालाधन, पुलिस ने दो जनों को दबोचा

कार में ले जा रहे थे कालाधन, पुलिस ने दो जनों को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Nadeem Sir
Nadeem Sir

बीकानेर abhayindia.com छत्तरगढ थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मोतीगढ इलाके में नाकाबंदी कर कार में लाखों रूपये छिपाकर ले जा रहे दो जनों को धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों में लोहावट थाना जिला जौधपुर निवासी प्रतापसिंह पुत्र गिरधारी सिंह और गांव भोजाकौर थाना लोहावट निवासी मनीराम विश्नोई पुत्र बीरबलराम शामिल है।

Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner
Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाकाबंदी देखकर अपनी कार भगा ले जाने का प्रयास करने पर पुलिस ने कार के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को घेर कर उसकी तलाशी ली तो छूपा कर रखी करीब पांच लाख रूपये नगदी बरामद हो गई। अंदेशा है कि यह हवाला की रकम है और पकड़ में आये दोनों जनों के तार हवाला कारोबार से जुड़े हुए है।

TN Purohit
TN Purohit
Ajay Vyas
Ajay Vyas

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। अभी दोनों आरोपियों को फिलहाल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।  पुलिस को कार में लाखों रुपए की नकदी मिली है। यह रुपए वे कहां से और किससे लाए तथा कहां ले जा रहे थे इस बारे में पुलिस पता कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही छतरगढ़ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर नशीली गोलियां बरामद की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular