Saturday, April 5, 2025
Hometrendingबीकानेर में कोरोना : 1600 प्लस सैम्‍पल्‍स में रिपोर्ट हुए 30 ...

बीकानेर में कोरोना : 1600 प्लस सैम्‍पल्‍स में रिपोर्ट हुए 30 मरीज, रीकवर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब डरावने नहीं रहे। आज आई दोनों रिपोर्ट में कुल 30 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। ये मरीज 1648 सैम्‍पल्‍स की जांच में मिले हैं। आज की पहली रिपोर्ट में 17 मरीज सामने आए थे वहीं अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 13 नए मरीज सामने आए हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा और सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. चाहर ने आमजन से अनुरोध किया है कि भले ही कोरोना के केस कम हो रहे हो, लेकिन हमें अब भी इससे सतर्क रहना होगा।

 

कुल सेम्पल- 1648
पॉजिटिव- 30
रीकवर-. 188
कुल एक्टिव केस- 581
कोविड-केयर सेंटर- 13
हॉस्पिटल- 257
होम क्वारेन्टइन- 311
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular