







बीकानेर abhayindia.com शहरी क्षेत्र में इन दिनों हो रहे वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को लेकर बीकेईएसएल के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने कहा है कि इसमें सबसे अहम है इस माह में बढ़ रहा बिजली लोड है। इस कारण यह समस्या आ रही है। गर्मी के कारण लोग कूलर-पंखों, एसी का उपयोग अधिक करते हैं, ऐसे में बिजली की खपत भी बढ़ गई है।
चोरी बड़ा कारण
सीओओ भट्टाचार्य के अनुसार वोल्टेज में हो रहे उतार चढ़ाव में विद्युत लोड के साथ ही सबसे अहम वजह बिजली चोरी की है। शहरी क्षेत्र बिजली की चोरी बढ़ती जा रही है। इस कारण लोगों तक गुणवत्ता की बिजली नहीं पहुंच पाती।
नहीं बदलने देते कैबल
सीओओ भट्टाचार्य ने अभय इंडिया को बताया कि शहर में अधिकांश क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या की जड़ पुराना विद्युत ढांचा है। इसमें सुधार के लिए पुरानी लाइनों को बदलना होगा, लेकिन कई मोहल्लों में कैबल बदलने को लेकर लोग एतराज करते हैं, इस स्थिति में समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। शहर में लगभग मोहल्लों में पुरानी कैबल बदलने के लिए मशक्त करनी पड़ रही है। लोगों में जागरुकता का अभाव है।
करेंगे सख्ती से प्रयास
सीओओ भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती की जा रही है। सतर्कता टीमें सक्रियता के साथ काम कर रही है, बिजली चोरी जहां हो रही है वो गली-मोहल्ले चिन्हित किए गए है।
कैबल बदलेंगे, तो राहत
सीओओ भट्टाचार्य ने कहा कि जहां पर वोल्टेज की समस्या है, वहां पर कैबल बदलने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए जरुरत पड़ी तो पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा, ताकि लोगों को समस्या से निजात दिला सकें।
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश
बीकानेर में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से उखड़ने लगी बिजली उपकरणों की सांसें



