बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में भारतीय जनता युवा मोर्चे के शहर अध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के नंबरों से आए मैसेज में एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बीच, पुलिस थाने में परिवाद को लेकर अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार, परिवाद से संबंधी जानकारी जयपुर व नई दिल्ली तक भेज दी गई है जहां मैसेज और कथित संगठन की जांच हो सकेगी।
बहरहाल, वेद व्यास के अनुसार, उन्हें आज भी धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं, जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा है कि अगर तुम अपनी राजनीति करो लेकिन पाकिस्तान और कश्मीर को बीच में मत लाओ। अगर ऐसा करोगे तो तुम्हारी प्रॉब्लम को फिक्स कर देंगे। इसके साथ ही एक आतंकी का फोटो व दो वीडियो इमोजी भी भेजे हैं। जिसमें हथियारों के साथ एक युवक को दिखाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी व्यास को व्हाटसअप पर धमकीभरे मैसेज मिले थे।