बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के आह्वान के तहत बीकानेर में भी बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। बाजारों में कई दुकानें स्वस्फूर्त बंद रखी गई तो कई दुकानें कांग्रेसजनों ने समझाइश करके बंद करवाई है।
इस बीच स्टेशन रोड और जस्सूसर गेट स्थित भाजपा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी की दुकानों पर बंद का कोई असर नहीं दिखा। हालांकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायकजी की दुकानें बंद कराने के लिए समझाइश की थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। जस्सूसर गेट क्षेत्र में केवल विधायक जोशी ही नहीं, बल्कि कई अन्य दुकानें भी खुली हुई है। कई दुकानदारों ने छह को कहां थे, 10 को क्यों आए हो? साथ दो…साथ लो… सरीखे नारे लिखे पोस्टर चिपका रखे हैं।
इस बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जोशी की दुकानें भी बंद कराने के लिए गए थे। उन्हें कहा गया कि महंगाई का असर आप पर भी पड़ रहा है, इसलिए बंद का समर्थन करना चाहिए। इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं करके जन भावना का अनादर किया है।
बीकानेर : बंद के लिए बाजारों में घूम रहे दिग्गज नेता, काजी आएंगे, हुड्डा नहीं