Wednesday, April 24, 2024
Homeराजस्थान'भाजपा मंदिर' सा नजर आया विश्व प्रसिद्ध 'राजमंदिर', देखें वीडियो

‘भाजपा मंदिर’ सा नजर आया विश्व प्रसिद्ध ‘राजमंदिर’, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। देश-दुनिया में विख्यात राजमंदिर सिनेमा हॉल शनिवार को ‘भाजपा मंदिर’ जैसा नजर आया। हॉल पर जहां फिल्म का पोस्टर लगता था, वहां अमित शाह का मुस्कुराता फोटो लगा था। फिल्म के नाम की जगह ‘भाजपा की बैठक’ लिखा था। सिनेमा हॉल के बाहर ‘नमो-टी-स्टाल’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। स्टाल पर कार्यकर्ता चाय-नाश्ता करते हुए बतिया रहे थे। हॉल में शुक्रवार को ही फिल्म ‘धड़क’ लगी थी, लेकिन दर्शकों को शनिवार को निराश ही लौटना पड़ा।

इसलिए मशहूर हैं जयपुर का राजमंदिर

राजधानी जयपुर में पांच बत्ती स्थित राजमंदिर सिनेमा प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है। देश के अन्य राज्यों व शहरों से गुलाबीनगर आने वाले सैलानियों की ख्वाहिश यहां फिल्म देखने की रहती है। इस सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल का आर्किटेक्ट, इंटीरियर और एक्सटीरियर आकर्षण का केंद्र है। यह मेरैंग-शेप ऑडिटोरियम एक जून 1976 को धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘चरस’ से शुरू हुआ था। बॉलीवुड की बहुत-सी फिल्मों ने इस सिनेमा हॉल में सिल्वर जुबली की है।

भारत हो गया भाजपामय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जयपुर में कार्यसमिती की बैठक में कहा कि देश के 70 प्रतिशत भू-भाग पर भाजपा का शासन है। देश भाजपामय हो गया है। आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनाव भी भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी। बैठक आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम चुनाव जीतते जा रहे हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। पूर्वोतर में भाजपा अब सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सबसे ज्यादा सांसद और एमएलए हैं। कार्यकर्ता हमारी ताकत है।

झूठ बोल रहे राहुल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दिन पहले संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान रफेल सौदे के बारे में लगाए गए आरोपों पर कहा कि राहुल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने गलत आरोप लगाए हैं। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है।

राजे का दावा- 163 से भी ज्यादा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बुलंदियों पर बने रहना आसान नहीं है, अपने आप में कमाल होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जय-जय राजस्थान व भाजपा के पक्ष में नारे लगवाए। राजे ने कहा कि हम इस बार 163 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular