Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingपीबीएम अस्‍पताल में अव्‍यवस्थाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने अधीक्षक के सामने...

पीबीएम अस्‍पताल में अव्‍यवस्थाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने अधीक्षक के सामने जताई नाराजगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में शहर जिला पदाधिकारियों ने पीबीएम अधीक्षक पी.के. सैनी से मुलाकात कर पीबीएम अस्‍पताल में अव्‍यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई।

शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा है जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सफाई व्‍यवस्‍था इतनी खराब है वार्डो में हर तरफ गंदगी फैली है जिससे मरीजों और परिजनों को संक्रमण का भय बना रहता है। सोनोग्राफी के लिए आमजन को एक महीने बाद का समय दिया जाता है। गर्भवती महिलाओ को सोनोग्राफी के लिए महीनों का इंतजार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्‍होंने कहा कि वार्डो में मरीजों के लिए साफ चादर उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा गार्ड कही दिखाई नहीं देते। निरंतर वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैंं। रात्रि के समय रोड लाइट नहीं होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हुआ जिससे आमजन में भय का माहौल व्याप्त है।

शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा एक सप्ताह में अगर प्रशासन की नींद नही खुली तो आमजन के साथ भाजपा नेता प्रदर्शन कर धरने पर बैठेंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा शहर जिला महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री मनीष सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, नरसिंह सेवग, गजेंद्र सिंह भाटी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular