Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingविधायक सुमित गोदारा ने एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का...

विधायक सुमित गोदारा ने एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का किया लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसमपर्क कर ग्रामीणों को संबोधित किया।जनसेवक विकास यात्रा के दौरान गांवों में विधायक निधि से हुए लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। साथ ही 3 करोड़ रुपये की लागत से वर्षो से लम्बित सड़को का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा की लूणकरणसर क्षेत्र में वर्षों से लम्बित मांग सूई से गोपेरा ढाणी -घनियासर जो हनुमानगढ़ सीमा पर है जो 6 किमी लम्बी 1 करोड़ 63 लाख की लागत से बनेगी जिसका आज शिल्यानास किया। यह सड़क बन जाने से लूणकरणसर के क्षेत्रवासियों का जुड़ाव सीधा हनुमानगढ़ जिले से हो जाएगा जिससे आवागमन में सुविधा होगी तथा क्षेत्र के 15 से 20 गांव को लाभ मिलेगा। बखुसर से भाटवाला सड़क जो 1.700 किमी 50 लाख की लागत से बनी है इसका भी विधायक गोदारा ने लोकार्पण किया।

खोडाला से सुई संपर्क सड़क जो कृषि उपज मंडी समिति लूणकरणसर द्वारा 3 किमी 90 लाख की लागत से बन रही है, इस सड़क का भी विधायक गोदारा ने शिल्यान्यास किया। विधायक गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र के गांव जो हनुमानगढ़ जिले के समीप है उनका सीधा जुड़ाव इन सड़कों के बनने से हो जाएगा। क्षेत्र वासियों ने विधायक सुमित गोदारा का आभार जताया तथा विधायक सुमित गोदारा का घनियासर गांव जो हनुमानगढ में आता है, ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इन गांवों की काफी लंबे समय से यह सड़कों की मांग थी यह सड़कें बनने से इनका जुड़ाव भी सीधा लूणकरणसर क्षेत्र से हो गया है। ग्रामीणों ने विधायक सुमित गोदारा का आभार जताया।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया की जनसेवक विकास यात्रा के दौरान आज विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। जिसमें विधायक निधि से भाडेरा गांव में विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य – 4.95 लाख। शेरपुरा गांव में रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कार्य – 10 लाख व स्कूल में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य – 8 लाख , ढाणी खोड़ा में GLR का निर्माण कार्य -4 लाख , ढाणी छिल्ला में GLR का निर्माण कार्य – 5 लाख, ढाणी गोपेरा व ढाणी पुरबाना में ट्यूबवेल का निर्माण कार्य, करनाना ताल में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य – 4.95 लाख व ट्यूबवेल का निर्माण कार्य, दुलचासर गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य – 4.95 लाख व ट्यूबवेल का निर्माण कार्य , पिंपेरा गांव में खेल मैदान का निर्माण कार्य – 7.95 लाख मलकीसर छोटा गांव में रा.उच्च प्रा. विधालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य – 4.95 लाख व 9 MKD में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य -4.95 लाख , मलकीसर बडा गांव में स्कूल में टीन शेड का निर्माण कार्य -4.95 लाख , कपुरीसर गांव मे स्कूल में टीन शेड का निर्माण कार्य -4.95 लाख , गोपल्यान गांव के स्कूल में फर्नीचर का निर्माण कार्य – 4.95 लाख, धीरदान गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य -5 लाख, शेखसर गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य – 4.95 लाख, खोडाला गांव के स्कूल में 2 कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य – 9.90 लाख ,अमरपुरा गांव में रा. प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकालय का निर्माण कार्य – 5 लाख व हरिजन मोहल्लें में ट्यूबवेल पर कमरे का निर्माण कार्य – 2 लाख । विधायक निधि से 1 करोड़ ₹ के कार्यों का आज लोकार्पण हुआ।

विधायक गोदारा ने गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में विधायक निधि से अनेक कार्य करवाये है तथा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर के संकल्प के साथ क्षेत्र में विकास कार्य किए गए हैं। विधायक गोदारा ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उन्होंने विधायक निधि से काम करवाए हैं । विधायक गोदारा ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयाश रहा है कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो सके साथ ही में क्षेत्र के स्कूलों में ज्यादा कार्य हो जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिले।

लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक गोदारा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य पंचायत समिति मद से किए गए हैं। विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा के दौरान गांव में सभाओं में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

जनसेवक विकास यात्रा में विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजूदास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, हीराराम गोदारा, महाजन मंडल अध्यक्ष श्रवण सारस्वत , मंडल महामंत्री भानीसिंह भाटी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष लालदास स्वामी, किशन सहारण, मनीराम टांडी शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग ,भाडेरा पूर्व सरपंच रामस्वरूप बिश्नोई ,पिंपेरा पूर्व सरपंच ओंकार मेघवाल कपूरीसर पूर्व सरपंच बंशी गोदारा, गोपल्याण सरपंच सुल्तान जाखड़ , धीरदान सरपंच पप्पू राम मेघवाल, शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा ,अमरपुरा सरपंच विनोद भादू , खियेरा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादू आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular