Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेरभाजपा नेता सारस्वत ने महा जनसंपर्क अभियान के जरिए श्रीडूंगरगढ़ में ठोकी...

भाजपा नेता सारस्वत ने महा जनसंपर्क अभियान के जरिए श्रीडूंगरगढ़ में ठोकी ताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूंगरगढ़ (अभय इंडिया न्यूज) श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत द्वारा चलाए जा रहे महाजन सम्पर्क अभियान के तहत शुक्रवार को कई गांवों में संपर्क किया गया। 

भाजपा नेता सारस्वत ने जनसंपर्क के दौरान  जैसलसर, अभयसिंहपुरा, रीड़ी, इन्दपालसर गुसांईसर, इन्दपालसर हीरावतान, अमृतवासी सुरजनवासी, इन्दपालसर सांखलान, राईकान, हथाणा जोहड़, इन्दपालसर बडा़बास, धर्मास, नोसरिया, मिंगसरिया, बाडेला, धनेरू, बरजांगसर, केऊ बड़ी, केऊ छोटी सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान सारस्वत ने भाजपा सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना, न्याय आपके द्वार, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, ग्रामीण गौरव पथ, मित्र, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, पंडित दीनदयाल जन कल्याण योजना, भामाशाह योजना सहित विभिन्न जन हितकारी योजनाओं पार्टी की रीतिनीति से ग्रामीणों को अवगत करवाया। इस मौके पर पूर्व सरपंच लीखमादेसर बहादुर नाथ, राजचन्द्र सोनी, रामचन्द तावनियाँ, सुरजाराम तावनियाँ, भवानी तावनियाँ सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।

कांग्रेस में टिकट के लिए युवा और महिला दावेदारों की संख्या में आई अचानक बढ़ोतरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular