








जयपुर Abhayindia.com भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड के निर्देशानुसार एवं प्रदेश स्तरीय समिति की सहमति से नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थान पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवस्रजन-2025 जिला संयोजक एवं सह संयोजक (शहरी निकाय) व सहसंयोजक (पंचायती राज संस्थान) की सूची जारी की गई है। इसमें डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य को बीकानेर शहर के संयोजक तथा डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत व इन्द्रप्रकाश राव को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है। इसी तरह बीकानेर देहात से पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई को संयोजक तथा शिव प्रजापत व कैलाश बिश्नोई को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।
यहां देखें सूची…





