बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर आपसी फूट चौड़े आ गई। सम्मेलन में महापौर नारायण चोपड़ा से असंतुष्ट भाजपा नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में उक्त सम्मेलन हंगामे की भेंट चढ़ गया।
पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित जोशी भवन में आयोजित बूथ सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। वहीं मंच पर बैठाने को लेकर भी गुटबाजी दिखाई दी। सम्मेलन के शुरुआती दौर में ही नया शहर मंडल के पदाधिकारी सम्मेलन से वाक आउट कर गए। गौरतलब है कि मंडल अध्यक्ष अमरदीप मारू सम्मेलन में पहले से ही गैरहाजिर थे। सम्मेलन में जैसे ही बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने मंचासीन महापौर नारायण चोपड़ा का नाम लिया, तभी किसान मोर्चा के महामंत्री व पार्षद पति तेजाराम ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने महापौर की ओर इशारा करते हुए कहा इनके कारण दोनों सीट हाथ से जा रही है, फिर भी इन्हें सिर चढ़ाया जा रहा है। इस पर विधायक व तेजाराम में नोक-झोक हुई व शोर-शराबे में सम्मेलन खत्म हो गया।
बता दें कि भाजपा में नगर निगम महापौर नारायण चोपड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं में पिछले लंबे समय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तनातनी चल रही है। महापौर से असंतुष्ट कार्यकर्ता उनकी खिलाफत करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हंगामे का उदाहरण केवल यही बूथ सम्मेलन नहीं है, इससे पहले भी पार्टी से जुड़े कई अन्य आयोजनों की भी इसी तरह किरकिरी हुई है।